जालंधर में कोरोना को लेकर खतरनाक हुए हालात, 12 की मौत सहित पहली बार बड़ी संख्या में Positive
punjabkesari.in Thursday, May 06, 2021 - 05:38 PM (IST)

जालंधर(रत्ता): जिला जालंधर में कोरोना का भयावह रूप देखने को मिला। गुरुवार को जिले में कोरोना से 22 वर्षीय लड़की सहित 12 रोगियों की मौत तथा 900 से अधिक लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पहली बार आए इतनी बड़ी संख्या में पॉजिटिव केसों को बाद हड़कंप मच गया है। बता दें कि बुधवार को जिले में 9 की मौत तथा 816 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
पंजाब केसरी की पाठकों को सलाह
सावधान! फिर से बढ़ रहे हैं कोरोना के केस, अब फिर सतर्क रहने की है जरूरत।
• कोरोना से कैसे करें बचाव
* मास्क अवश्य पहने
* हाथ हमेशा साफ रखें
* निश्चित अंतराल पर हाथ साबुन से अच्छी तरह धोएं
* एल्कोहल युक्त सैनिटाइजर से हाथ साफ करते रहें
* छींकते और खांसते वक्त मुंह और नाक को टीशू से ढंक लें. इसके बाद टीशू को बंद डस्टबिन में फेंक दें
* जिन्हें सर्दी-जुकाम और फ्लू हैं, उनसे दूर रहें
* सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें
* सरकार के आदेशों का पालन करें
• क्या हैं लक्षण कोरोना के मुख्य लक्षण ?
* बुखार
* सूखी खांसी,
* सांस लेने में तकलीफ.
* कुछ मरीजों में नाक बहना,
* गले में खराश,
* नाक बंद होना
* डायरिया
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here