टिप्पर ने बिजली बोर्ड की महिला कर्मचारी को कुचला, मौत

punjabkesari.in Wednesday, Mar 04, 2020 - 04:49 PM (IST)

पटियाला(बलजिंदर): शहर के थापर कालेज के सामने आज सुबह बिजली बोर्ड की महिला कर्मचारी को टिप्पर ने टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। महिला की पहचान कमला देवी उम्र लगभग 55 साल पत्नी ओम प्रकाश निवासी दर्शन नगर पटियाला के रूप में हुई। घटना की जानकारी मिलते ही थाना सिविल लाइन के एस.एच.ओ. इंस्पेक्टर राहुल कौशल ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। बता दें कि महिला पंजाब स्टेट पावर कार्पोरेशन में कर्मचारी थी और सुबह अपनी ड्यूटी पर जा रही थी।

PunjabKesari, Tipper crushed female employee of Electricity Board

दूसरी ओर महिला को टक्कर मार कर भागने वाले टिप्पर चालक को भी पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में काबू कर लिया। डी.एस.पी. नाभा वरिंदरजीत सिंह थिंद और रूरल फार्मेसी ऑफिसर और फार्मासिस्ट यूनियन के नेता कमल अवस्थी ने टिप्पर चालक को बाइपास से काबू किया। रुरल फार्मेसी ऑफिसर कमल अवस्थी ने बताया कि गांव धबलान में पोस्टिड है जब वह ड्यूटी पर जा रहा थे तो थापर कालेज के सामने टिप्पर ने महिला को टक्कर मार दी और पुलिस ने अपना मोटरसाइकिल टिप्पर के पीछे लगा लिया। 

इसी दौरान डी.एस.पी. वरिंदरजीत सिंह थिंद को भी इस बारे पता चला तो उन्होंने भी अपनी गाड़ी उसके पीछे लगा ली। टिप्पर चालक ने तेजी से टिप्पर भगाया और संगरूर रोड पर चढ़ा लिया। जहां डी.एस.पी. थिंद ने आगे गाड़ी लगाकर ट्रक को रोक लिया। इसी दौरान ट्रक चालक टिप्पर खड़ा कर खेतों की ओर फरार हो गया। पीछा करने पर टिप्पर चालक को काबू कर आगे की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Related News