घर की गरीबी से तंग आकर नशेड़ी ने की आत्महत्या, पिता व भाई की पहले ही हो चुकी है मौत

punjabkesari.in Friday, Sep 18, 2020 - 05:51 PM (IST)

मालेरकोटला (यासीन/महबूब): आज बाद दोपहर गुरू रविदास मंदिर नजदीक एक 24 वर्षीय नौजवान की तरफ से फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला खत्म कर लेने का समाचार प्राप्त हुआ है। मृतक का नाम मुहम्मद शबीर पुत्र मुहम्मद इसमायल बताया जाता है जो कि कुछ महीने पहले ही संगरूर जेल में से जमानत पर आया था। पारिवारिक सूत्रों मुताबिक उसे एक नशे के केस में दो साल की सजा हुई थी। 

मालेरकोटला पुलिस ने लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दी है। उनके अनुसार मृतक घर की गरीबी से तंग था और नशे करने का आदी था। मृतक मुहमद शबीर की भरजाई ने बताया कि उनको जब पता लगा तब तक फंदा लगा कर दम तोड़ चका था। चशमदीदों अनुसार मुहल्ले में बेआबाद खाली पड़े प्लाट नशेड़ियों के अड्डे बन चुके हैं। जहां देर रात तक नशेड़ी नशे करते रहते हैं। मृतक का परिवार बेहद गरीब है और उसकी मौत के बाद परिवार में एक चार वर्ष के भतीजे के अलावा ओर कोई पुरुष मैंबर नहीं बचा। मृतक का भाई और पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। पहले ही अंतों की गरीबी में दिन काट रहे इस परिवार का भविष्य में ईश्वर ही रक्षक है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News