संभावित बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए डी.सी. ने उठाया अहम कदम, ऐसे किए जाएंगे प्रबंध

punjabkesari.in Saturday, Jun 17, 2023 - 03:20 PM (IST)

अमृतसर: आगामी बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए संभावित बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए डिप्टी कमिश्नर अमित तलवार द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों को किसी भी तरह की स्थिति से निपटने हेतु तैयार रहने का न्यौता दिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए डी.सी. तलवार ने कहा कि संभावित बाढ़ से निपटने के पुख्ता इंतजाम किए जाएं और बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए पहले ही सामान की खरीदारी कर ली जाए ताकि ज़रूरत पड़ने पर किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो।

डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि गांवों के अनुसार गोताखोरों की सूचियां भी बना ली जाएं ताकि ज़रूरत पड़ने पर उनकी मदद ली जा सके। ड्रेनों व नालों की सफाई केवल खानापूर्ति न हो, इसलिए संबंधित विभाग के ठेकेदारों पर बराबर नजर रखी जाए। यदि उक्त कार्य सावधानीपूर्वक कर दिया जाए तो बाढ़ से होने वाले बड़े खतरे से बचा जा सकता है।

उल्लेखनीय है कि डिप्टी कमिश्नर के निर्देशों पर जिला स्तर एवं सब-डिवीज़न स्तर पर फ्लड कंट्रोल रूम स्थापित कर दिए गये हैं। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का नंबर 0183-2229125, तहसील अजनाला के बाढ़ कंट्रोल रूम का नंबर 01858-221102 और लोपोके में स्थापित बाढ़ कंट्रोल रूम का नंबर 01858-299059 दिया गया है। इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर हरप्रीत सिंह, एस.डी.एम. अरविंदरपाल सिंह अजनाला, अलका कालिया बाबा बकाला के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Paras Sanotra

Related News