कलयुगी मां की करतूत: पाप छुपाने के लिए भ्रूण को लिफाफे में डाल फेंका

punjabkesari.in Tuesday, Jul 28, 2020 - 11:50 AM (IST)

अमृतसर (संजीव): थाना मोहकमपुरा की पुलिस ने लिफाफे में लपेटा हुआ भ्रूण बरामद किया, जिस के मांस को पक्षी नोच -नोच कर खा रहे थे। पुलिस ने लाश को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए भेज दिया। बरामद किया गया बच्चा लड़का था, जिसको किसी कलयुगी माँ की तरफ से अपना पाप छिपाने की खातिर फेंक दिया था। 

गगनदीप सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने साथी शिवदीप सिंह के साथ गुरुद्वारा साहब माथा टेकने के लिए जा रहा था, जैसे ही वह लोग ढींगरा काम्प्लेक्स पार्क नज़दीक पहुँचे तो पुल के नीचे एक लिफाफे में लगभग 4 महीनों के बच्चे का भ्रूण पड़ा था, जिस को पक्षी खा रहे थे। फ़िलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Related News