जहरीली शराब के सेवन से आज फिर 12 लोगों ने तोड़ा दम, 99 पर पहुंचा मौतों का आंकड़ा
punjabkesari.in Sunday, Aug 02, 2020 - 07:31 PM (IST)

तरनतारन (रमन): तरनतारन में ज़हरीली शराब का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को जिले में 12 ओर लोगों की ज़हरीली शराब पीने कारण मौत हो गई है। इस सबंंधी जानकारी देते डिप्टी कमिश्नर कुलवंत सिंह ने बताया कि अब तक ज़िला तरनतारन में कुल 75 लोग ज़हरीली शराब पीने साथ मारे गए हैं। जिनमें से बहुत से व्यक्तियों के पारिवारिक सदस्यों ने अंतिम संस्कार कर दिया है, जबकि बाकी व्यक्तियों का सरकारी अस्पताल तरनतारन में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है, जिनका बाद में संस्कार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि ज़हरीली शराब बेचने वालों खिलाफ सख़्त कानूनी कार्यवाही की जा रही है, जिस के चलते पुलिस की तरफ से लगातार छापेमारी की जा रही हैं।
ज़हरीली शराब से अब तक 99 की मौत
अमृतसर, तरनतारन और बटाला में शनिवार को ज़हरीली शराब के साथ 46 ओर लोगों की मौत हो गई। जबकि रविवार को तरनतारन में इस ज़हरीली शराब का सेवन करने वाले 12 ओर व्यक्तियों ने दम तोड़ दिया। इसके साथ ही शराब के कारण हुई मौतों का संख्या 99 हो गया है। सब से अधिक 75 मौतें अकेले तरनतारन में हुई हैं, जबकि अमृतसर देहाती में 12 और बटाला में 11 व्यक्तियों ने जान गई है।