Amazing! आज बेटी के B''DAY पर एक पिता ने दिया अनोखा तोहफा, दुनिया भर में हो रही चर्चा
punjabkesari.in Tuesday, Aug 08, 2023 - 11:13 AM (IST)

पंजाब डेस्क: चंडीगढ़ में पढ़ाई करके कोचिंग कर रही बेटी के 18वें जन्मदिवस पर पिता ने अनोखा तोहफा दिया, जिसकी दुनिया भर में चर्चा चल रही है। जी हां हमीरपुर के एडवोकेट अमित शर्मा ने अपनी बेटी के 18वें जन्मदिवस पर चांद पर जमीन खरीदी है। अमित शर्मा की बेटी तनीशा शर्मा का आज 18वां जन्मदिवस है।
अमित शर्मा इससे पहले अपनी छोटी बेटी के जन्मदिवस पर एक साल पहले अंगदान करने का निर्णय भी ले चुके हैं। अंगदान के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए उन्होंने यह निर्णय लिया था। एडवोकेट अमित शर्मा ने बेटी के लिए कुछ अलग करने की चाह में उसके लिए चांद पर 8 कनाल जमीन खरीदी है। खरीदी गई जमीन के दस्तावेज भी लॉस एंजल्स की इंटरनैशनल लुनर लैंड अथॉरिटी की तरफ से अमित शर्मा को भेज दिए गए हैं। तनीशा भी अपने 18वें जन्मदिवस पर पिता से यह गिफ्ट पाकर बेहद खुश है।