सड़क हादसा : बीच सड़क पलटी श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली, उड़े परखच्चे
punjabkesari.in Wednesday, Dec 28, 2022 - 05:23 PM (IST)

लुधियाना : शहर के नैशनल हाईवे पर श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्राली के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि साहनेवाल जी.टी. रोड पर एक ट्रैक्टर-ट्राली बीच सड़क पलट गई, जोकि फतेहगढ़ साहिब से संगतों को लेकर आ रहा था। घटना दौरान फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर तो नहीं है, लेकिन हादसा इतना भयानक था कि उक्त ट्रैक्टर-ट्राली के परखच्चे उड़ गए और ट्राली के दो हिस्से हो गए। वहीं घटना के दौरान मौके पर लोगों की भीड़ भी जमा हो गई। बीच सड़के घटे हादसे के दौरान काफी जाम भी लग गया और आने-जाने वाले राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। घटना के बाद मौके पर पहुंची जे.सी.बी. व हाइड्रा की मदद से रोड़ को खाली करवाया गया।