Ludhiana : पटाखा विक्रेताओं के ड्रा दौरान व्यापारियों-पुलिस में झड़प, माहौल तनावपूर्ण
punjabkesari.in Saturday, Oct 11, 2025 - 06:44 PM (IST)
लुधियाना : लुधियाना में पटाखा विक्रेताओं के निकाले जा रहे ड्रा के दौरान हंगामा होने की सूचना है। दरअसल दीवाली के त्योहारी मौसम के मद्देनज़र आज पटाखा विक्रेताओं के ड्रॉ निकाले जाने का कार्यक्रम रखा गया था, लेकिन जी.एस.टी. विभाग द्वारा कुछ फाइलों को नाजायज बताकर बाहर निकालने के बाद माहौल पूरी तरह से तनावपूर्ण हो गया। इस घटना ने व्यापारियों और पुलिस प्रशासन के बीच झड़प की स्थिति पैदा कर दी।
जानकारी के अनुसार, आज सुबह शहर के प्रमुख पटाखा बाजार में ड्रॉ निकाले जाने का आयोजन किया गया था। यह ड्रॉ प्रत्येक साल की तरह व्यापारियों के लिए काफी अहम माना जाता है, क्योंकि इसी के आधार पर उन्हें दीवाली के दौरान पटाखों की बिक्री और आपूर्ति होती है। लेकिन जैसे ही जी.एस.टी. अधिकारियों ने कुछ फाइलों को नाजायज बताते हुए बाहर निकाला, वहां मौजूद व्यापारियों में गुस्सा फैल गया।
घटना के बढ़ते तनाव के बीच मौके पर पुलिस बल को बुलाया गया। अधिकारियों ने व्यापारियों को समझाने और स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश की, लेकिन व्यापारियों का गुस्सा इतना बढ़ गया कि हाथापाई और धक्कामुक्की की नौबत आ गई। स्थानीय पुलिस ने लोगों को संभालने में काफी जद्दोजहद का सामना करना पड़ा है। वहीं गुस्से में आए व्यापारियों ने जिलाधीश कार्यालय के बाहर धरना लगा दिया है।
पता चला है कि जिनके पास जीएसटी नंबर है। प्रशासन ने उनकी फाइल को ही ड्रा के लिए रखा है, जबकि जिन लोगों ने बिना जीएसटी नंबर के फाइल को दाखिल करवाया है। उनकी फाइलों को रिजेक्ट किया जा रहा है। जिसके चलते माहौल तनावपूर्ण हो गया है।



