Phagwara में नगर कीर्तन के चलते Traffic डायवर्ट, जानें क्या रहेगा Route Plan
punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 11:07 PM (IST)
फगवाड़ा (जलोटा): श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शताब्दी समागम के उपलक्ष्य में 22 नवंबर को फगवाड़ा में होने वाले नगर कीर्तन को देखते हुए फगवाड़ा पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए शहर में बड़े पैमाने पर रूट डायवर्जन लागू किए हैं। पुलिस ने यात्रियों की सुविधा हेतु विशेष डाइवर्जन मैप भी मीडिया को जारी किया हैं।
जानकारी अनुसार नगर कीर्तन के दौरान मेन जी.टी.रोड, होशियारपुर चौक, मेहली बाईपास, भुल्लाराई चौक और शहर के अन्य कई प्रमुख मार्गों पर सुबह से ही यह ट्रैफिक डाइवर्जन रूट प्रभावी रहेंगे। फगवाड़ा पुलिस ने वाहन चालकों से पुरजोर अपील की हैं कि वह निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का ही उपयोग करें ताकि जाम और असुविधा से बचा जा सके।
डाइवर्जन रूट इस प्रकार हैं:
1. डाइवर्जन ए
बंगा रोड → भुल्लाराई → मेहली बाइपास → फगवाड़ा शहर
2. डाइवर्जन बी
होशियारपुर रोड → लुधियाना रोड → भुल्लाराई चौक → मेहता बाइपास → जी.टी रोड
3. डाइवर्जन सी
शुगर मिल चौक → अर्बन एस्टेट → यू-टर्न → फगवाड़ा सिटी
फगवाड़ा पुलिस के अनुसार यह ट्रैफिक रूट नगर कीर्तन के सुचारू संचालन और अच्छे ट्रैफिक प्रबंधन के मनोरथ से जारी किए गए हैं। इसके अतिरिक्त विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात रहेगी ताकि यातायात में कोई बाधा ना आए।

