जालंधर में योगा दिवस के चलते ट्रैफिक डायवर्ट, ये रहेगा रूट प्लान

punjabkesari.in Sunday, Jun 18, 2023 - 06:16 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब के सी.एम. भगवंत मान 20.6.2023 को पी.ए.पी. ग्राउंड जालंधर में योगा दिवस को लेकर आयोजित योगा कैंप में शामिल हो रहे हैं। इसके चलते कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक को सुचारू ढंग से चलाने के लिए ट्रैफिक डायवर्जन/पार्किंग का प्रबंध किया गया है। पी.ए.पी. ग्राउंड में पहुंच रहे वी.आई.पी., वी.वी.आई.पी., स्कूल और कॉलेज के बच्चों की कारें, बसें व दोपहिया वाहनों की पार्किंग का प्रबंध नीचे लिखे अनुसार किया गया है। इसके साथ ही आम जनता को अपील की जाती है कि 20.6.2023 को सुबह से 6 से 9 बजे तक आने-जाने के लिए ट्रैफिक के प्रबंधों को मुख्य रखते हुए बदले हुए रूट प्रयोग किए जाएं ताकि मुश्किल न आए। इसके अलावा ट्रैफिक संबंधी और जानकारी लेने के लिए ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर 0181-22272976 पर कॉल कर सकते हैं। ये निर्देश ट्रैफिक पुलिस कमिश्नरेट जालंधर ने जारी किए हैं। 

ट्रैफिक डायवर्जन प्वाइंट

-कोट रामदास/लद्देवाली/बेअंत नगर साइड से जालंधर शहर आने वाली ट्रैफिक वाया पी.ए.पी. पुल के जरिए शहर के अंदर एंट्री करेगी।
-बी.एस.एफ. चौक से गुरु नानक पुरा/कोट रामदास/लद्देवाली/बेअंत नगर साइड जाने वाली ट्रैफिक वाया पी.ए.पी./रामा मंडी पुल के जरिए शहर के बाहर जाएगी।
-बी.एस.एफ. चौक से लाडोवाली रोड को जाने वाला ट्रैफिक वाया बस स्टैंड पुल के जरिए जाएगा। 

PunjabKesari

यहां की जाएगी पार्किंग 

-बी.एस.एफ. चौक से लाडो वाली रोड तक दोनों ओर (आयुष और नर्सिंग स्टाफ सिर्फ स्काई ब्लू रंग)
-गुरु नानक पुरा रोड से 40 क्वार्टर स्टेशन साइड (वालंटियर्स के लिए पर्पल रंग)
-गुरु नानक पुरा रोड से 40 क्वार्टर स्टेशन अंदर की ओर (जनरल पार्किंग टू-व्हीलर फ्लोरोशेंट ग्रीन कलर)
-कृ्ष्णा फेक्टरी लाइटों से कट चाली क्वार्टर स्टेशन साइड बाईं ओर (स्टाफ के लिए गोल्डन कलर)
-कट 40 क्वार्टर से फाटक गुरु नानक पुरा की ओर से बाईं ओर (स्कूल बच्चों के लिए ग्रीन कलर) 
-गुरु नानक पुरा फाटक से गेट बैक साइड पी.ए.पी. ग्राउंड (कॉलेज बसों के लिए ऑरेंज कलर)
-गेट बैक साइड पी.ए.पी. ग्राउंड से कृष्णा फैक्टरी लाइटें (जनरल पार्किंग फ्लोरोशेंट ग्रीन कलर)

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News