वाहन चालक जरा संभल कर! ट्रैफिक पुलिस काट रही धड़ा-धड़ चालान
punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 04:59 PM (IST)
मोगा(गोपी राऊके): शहर में ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना रोकने के लिए ट्रैफिक इंचार्ज सुखमन्द्र सिंह द्वारा पिछले कई दिनों से सख्त मुहिम चलाई जा रही है। इस मुहिम के तहत आज इंचार्ज ने गाड़ियों पर काली फिल्में लगाकर घूमते ड्राइवरों पर बड़ा शिकंजा कसा जहां उनके द्वारा उल्लंघना करने वालों के चालान काटे गए वहीं मौके पर गाड़ियों से काली फिल्में भी उतारी गई।
सुखमंदर सिंह ने कहा कि काली फिल्म न सिर्फ ट्रैफिक नियमों के खिलाफ है बल्कि कई बार इसका इस्तेमाल आपराधिक गतिविधि को छुपाने के लिए भी किया जाता है। इसलिए काली फिल्म लगाकर गाड़ी चलाने वालों को किसी भी हालत में कोई छूट नहीं दी जाएगी। ट्रैफिक इंचार्ज ने शहर के लोगों से अपील की कि ट्रैफिक नियम लोगों की सुरक्षा और सुविधा के लिए बनाए गए हैं और इनका पालन करना हर गाड़ी चलाने वाले का फर्ज है।
उन्होंने कहा कि नियमों को नजरअंदाज करने वालों पर इसी तरह की सख्ती जारी रहेगी चाहे वे किसी भी पद पर हों। शहर के लोग भी इस फैसले की तारीफ कर रहे हैं और उनका कहना है कि इससे सड़कों पर लापरवाही और गैर-जिम्मेदाराना ड्राइविंग पर रोक लगेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

