दर्दनाक हादसा: ASI की नहर में डूबने से हुई मौत!
punjabkesari.in Sunday, Jul 02, 2023 - 05:00 PM (IST)

जाडला: थाना सदर में पड़ती पुलिस चौकी जाडला में अपनी सेवाएं निभा रहे ए.एस.आई. हेम राज (55) की नहर में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बीते दिन हेम राज जाडला चौकी से अपनी मोटरसाइकिल नंबर पी.बी. 20बी-2458 पर सवार होकर गांव मेहतपुर उलद्दणी के बिस्त दोआब नहर की कच्ची पटरी पर अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर टहलने चले गए।
जब वह नहर के किनारे हाथ धोने लगे तो उनका पैर फिसल गया और वह नहर में डूब गए। मौके पर कुछ नौजवानों ने देखा कि एक व्यक्ति पानी में बहता हुआ आ रहा है। जब उसे बाहर निकाला गया तो उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस कर्मियों ने बताया कि मृतक हेम राज के दो लड़के हैं। एक लड़का यहीं है और दूसरा विदेश में रहता है। मृतक का गांव बग्गूवाल थाना पोजेवाल में पड़ता है। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here