खेत में काम कर रहे नौजवान किसान के साथ दर्दनाक हादसा, सदमे में परिवार

punjabkesari.in Thursday, May 25, 2023 - 09:42 PM (IST)

लुधियाना: नज़दीकी गांव टूसा के एक युवा किसान की खेत में बिजली का करंट लगने से मौत हो जाने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। जानकारी के अनुसार युवा किसान धरमपाल सिंह उर्फ ​​धर्मा (34) पुत्र रणजीत सिंह को उस वक्त बिजली का ज़ोरदार झटका लगा जब वह अपने खेतों में भौनी (मोटर निकालने वाली मशीन) से पानी वाली मोटर निकाल रहा था कि तभी भौनी अचानक ऊपर लटकी बिजली की तार से छू गई।

जानकारी के अनुसार उसके साथ मोटर निकाल रहे दो लोगों को भी करंट लगा और वह गंभीर रूप से घायल हो गए लेकिन धर्मपाल सिंह की करंट का ज़बरदस्त झटका लगने से मौके पर ही मौत हो गई। लोगों को इस दुखद समाचार की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में मातम पसर गया। धर्मपाल सिंह के परिजनों के अनुसार मृतक के सगे-संबंधियों के विदेश से लौटने के बाद उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा और उसके शव को पास के गांव सराभा के शवगृह में रखवा दिया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Paras Sanotra

Recommended News

Related News