हंसता-खेलता उजड़ा परिवार, बेटे को यूं ले गई अनहोनी

punjabkesari.in Sunday, Aug 17, 2025 - 01:38 PM (IST)

डेराबस्सी (गुरजीत) : डेराबस्सी के मुबारकपुर गांव के पास तालाब में डूबने से 6 साल के बच्चे की मौत हो गई। हालांकि कुछ युवकों ने पानी में कूदकर बच्चे को बाहर निकाल लिया, लेकिन उसे तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जांच अधिकारी जसपाल सिंह ने बताया कि छपरा (बिहार) निवासी नीलेश कुमार मुबारकपुर में बिजली की दुकान चलाते हैं।

उनके दो बेटे थे, जो 15 अगस्त को तालाब के पास खेलने गए थे। जैसे ही छोटा बेटा अभिराज (5) सीढ़ियों से नीचे उतरा, उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे युवकों ने पानी में कूदकर बच्चों को बाहर निकाला। उन्होंने उसके पेट से पानी निकालने की भी कोशिश की। इसके बाद उसे मोटरसाइकिल पर सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बी.एन.एस. धारा 194 के तहत कार्रवाई की है लेकिन पोस्टमार्टम नहीं कराया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News