दर्दनाक हादसा, ट्रेक्टर-ट्राली सहित दरिया में बहा युवक
punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 03:41 PM (IST)
दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया) : बॉर्डर इलाके में रावी नदी पर गांव मराड़ा के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली में दरिया के एक तरफ से दूसरी तरफ जा रहे एक युवक का अचानक बैलेंस बिगड़ गया, जिससे ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में पलट गई और युवक की नदी में बह जाने से मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, रावी नदी के पास के इलाके में बाढ़ के कारण खेतों में जमा हुई रेत को हटाने के लिए पंजाब सरकार की पॉलिसी के तहत दरिया के पास के इलाके में खेत की रेत के नीचे काम चल रहा था, तभी एक युवक ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार होकर दूसरी तरफ जा रहा था, तभी अचानक उसकी ट्रैक्टर-ट्रॉली दरिया में गहरी जगह में गिर गई, जिससे युवक ट्रैक्टर से नीचे गिर गया और नदी के पानी में बह गया। जिसका शव काफी मशक्कत के बाद गोताखोरों की मदद से बरामद कर लिया गया है।
इस बीच, जब इस बारे में DSP दीनानगर राजिंदर मिहनास से बात की गई तो युवक की पहचान रणजीत सिंह गांव माखोवाल, थाना दसूहा, होशियारपुर के रूप में हुई है। वह यहां एक क्रशर पर काम करता था। पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

