चोरी के ई-रिक्शा और हेरोइन सहित 2 आरोपी काबू, मामला दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 06:20 PM (IST)

गुरदासपुर (हरमन): थाना सिटी गुरदासपुर की पुलिस ने चोरी किए गए ई-रिक्शा और हेरोइन सहित दो आरोपियों को काबू किया है। थाना प्रभारी दविंदर प्रकाश ने बताया कि ए.एस.आई. महिंदरपाल पुलिस पार्टी के साथ पुराना बस स्टैंड, गुरदासपुर के सामने मौजूद थे, तभी एक ई-रिक्शा में दो मोने युवक आते दिखाई दिए। इनमें से एक युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर पैंट की जेब से वजनदार प्लास्टिक लिफाफा नीचे फैंक दिया और ई-रिक्शा चालक ने वाहन को फरार करने की कोशिश की।

पुलिस ने दोनों को काबू कर नाम-पता पूछा, तो साथ बैठे युवक ने अपना नाम साहिल निवासी सैक्टरी मोहल्ला, गुरदासपुर बताया जबकि ई-रिक्शा चालक ने अपना नाम दीपु सिंह निवासी गांव पाहड़ा, थाना तिब्बड़, गुरदासपुर बताया। पुलिस द्वारा फैंके गए लिफाफे की जांच करने पर उसमें से 6 ग्राम 500 मिलीग्राम हैरोइन बरामद हुई। वहीं, दीपु सिंह से ई-रिक्शा के कागजात संबंधी पूछताछ करने पर उसने बताया कि यह ई-रिक्शा उसने ऑस्ट्रेलियन फार्म, पठानकोट रोड, गुरदासपुर से चोरी किया था। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News