भयानक हादसे में युवक की दर्दनाक मौत, सड़क पर ही शरीर का अंग-अंग बिखरा
punjabkesari.in Sunday, Feb 21, 2021 - 04:28 PM (IST)

संगरूर (बेदी): फोकल प्वाइंट संगरूर नजदीक हुए भयानक सड़क हादसे में एक नौजवान की मौत हो गई। नौजवान की मौत इतनी दर्दनाक थी कि उसके शरीर का अंग-अंग सड़क पर बिखर गया। प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक मनजोत सिंह (25) बताई जा रहा है जो कि पुलिस लाइन संगरूर का रहने वाला था। मृतक मनजोत सिंह और उसका दोस्त जश्नप्रीत सिंह सुनाम से संगरूर की तरफ आ रहे थे और फोकल प्वाइंट संगरूर नजदीक एक अज्ञात कार ने उनके मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे उनका मोटरसाइकिल संगरूर से आ रहे ट्रक के आगे जा गिरा।
ये भी पढ़े: मैट्रीमोनियल साइट पर खुद को इंगलैंड का बता पहले युवती को फंसाया और फिर....
मोटरसाइकिल सवार जसनप्रीत सिंह जो मोटरसाइकिल चला रहा था वह सड़क के दूसरी तरफ जा गिरा और मनजोत सिंह ट्रक आगे आ गया जिस की मौके पर मौत हो गई। मौत इतनी दर्दनाक हुई कि तस्वीरों देख कर रूह कांप जाए। ट्रक मोटरसाइकिल और मृतक मनजोत सिंह को 200 मीटर तक घसीटता ले गया। मृतक का शरीर ट्रक के टायरों में फंस गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here