रोजी -रोटी खातिर विदेश गए इस पंजाबी की दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Wednesday, Jul 14, 2021 - 03:53 PM (IST)

श्री गोइंदवाल साहिब (रमन): कस्बा श्री गोइंदवाल साहिब के निवासी नौजवान की मलेशिया में सड़क हादसे में मौत होने का मामला सामने आया है। मृतक नौजवान बेहद गरीब परिवार से संबंधित है।
जानकारी के अनुसार गोइंदवाल साहिब का रहने वाला संदीप सिंह (28) मलेशिया में मेहनत मज़दूरी का काम करता था, जिसकी गत रात काम पर जाते समय सड़क हादसे में मौत हो गई है। मृतक रोज़ी -रोटी ख़ातिर गत 2साल से मलेशिया में गया हुआ था।गांव वासियों ने मृतक सन्दीप सिंह का शव भारत लाने के लिए पंजाब सरकार से मदद की गुहार लगाई है।