Kangana की Film ''Emergency'' का ट्रेलर रिलीज, Controversy Scenes से मचा था तहलका और अब...

punjabkesari.in Monday, Jan 06, 2025 - 11:56 AM (IST)

पंजाब डेस्कः बॉलीवुड एक्टर एवं हिमाचल के मंडी से BJP सांसद कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी का नया ट्रेलर रिलीज हो गया है। सोशल मीडिया पर कंगना ने ट्रेलर को शेयर किया है। फिल्म 17 जनवरी को रिलीज होगी। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

 

जानकारी के अनुसार इस फिल्म में आपत्ति के बाद जरनैल सिंह भिंडरांवाला और खालिस्तान संबंधित सीन हटा दिए गए है। करीब 3 महीने पहले सेंसर बोर्ड की तरफ से हरी झंडी मिली थी, जिसके बाद फिल्म अब रिलीज होने वाली है।बता दें कि इससे पहले उक्त फिल्म 6 सितंबर 2024 को रिलीज होनी थी। 

कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में हैं, इमरजेंसी भारत के इतिहास के सबसे काले अध्यायों में से एक में गहराई से जाती है। यह फिल्म राजनीतिक उथल-पुथल, प्रतिरोध आंदोलनों और इमरजेंसी को परिभाषित करने वाले बड़े-से-जीवन व्यक्तित्वों को कैप्चर करती है, जो राष्ट्र को हमेशा के लिए बदलने वाली घटनाओं की एक सिनेमाई अन्वेषण प्रदान करती है। फिल्म में कंगना रनौत के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन,श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News