पंजाब में 13 मार्च तक कई Trains रद्द, घर से निकलने से पहले पढ़ें ये खबर

punjabkesari.in Monday, Mar 03, 2025 - 11:40 AM (IST)

जालंधर: ट्रेन में सफर करने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर है। दरअसल, फिरोजपुर डिवीजन के अमृतसर पठानकोट सैक्शन पर बटाला रेलवे स्टेशन में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 3 मार्च से 13 मार्च तक कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। इस दौरान अमृतसर पठानकोट पैसेंजर (54611), पठानकोट-अमृतसर पैसेंजर (54614), अमृतसर-पठानकोट एक्सप्रेस (14633), पठानकोट-अमृतसर पैसेंजर (54616), पठानकोट वेरका (74674), वेरका पठानकोट (74673), अमृतसर-कादियां (74691) और कादियां-अमृतसर (74692) रद्द रहेंगी।

इसके अलावा, (74671) अमृतसर-पठानकोट 7 और 9 मार्च को 50 मिनट की देरी से चलाया जाएगा। टाटानगर जम्मू तवी (18101) और संबलपुर-जम्मू तवी (18309) एक्सप्रेस 5 से 30 मार्च तक अमृतसर स्टेशन पर ही समाप्त होगी, जबकि जम्मू तवी-टाटानगर (18102) और जम्मू तवी सेबलपुर (18310) एक्सप्रेस 8 से 13 मार्च तक अमृतसर से ही प्रारंभ होगी। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी प्राप्त करें ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News