Vigilance Action: 2 डी.आर.ओ. साथियों सहित रिश्वत लेते गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Jul 10, 2023 - 06:10 PM (IST)

चंडीगढ़ : राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे अभियान के बीच पंजाब विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि विजीलैंस ने सोमवार को डीआरओ कार्यालय, लुधियाना में तैनात दो अधिकारियों और दो निजी व्यक्तियों सहित चार लोगों को मुआवजा जारी करने के बदले में एक एनआरआई से 30,000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान डीआरओ कार्यालय, लुधियाना में तैनात पटवारी राम सिंह और क्लर्क नरेश कुमार और संपर्क अधिकारी हरकीरत सिंह बेदी और तहिंदर सिंह सहित CEIGALL इंडिया लिमिटेड के दो कर्मचारियों के रूप में की गई है। वीबी के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि इन आरोपियों को घवद्दी निवासी एनआरआई यादविंदर सिंह की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है।

शिकायतकर्ता ने पुलिस स्टेशन वीबी, लुधियाना रेंज में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी 6 कनाल कृषि भूमि दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस हाईवे के लिए अधिग्रहित कर ली गई है, जिस संबंधी डीआरओ कार्यालय से मुआवजा जारी करने का आश्वासन दिया, लेकिन उसे 40,000 रुपए का भुगतान करना होगा और सौदा 30,000 रुपए पर तय हुआ।

जिसके बाद विजीलैंस ने जाल बिछाया और साहनेवाल के पास एक ढाबे पर सरकारी अधिकारी की उपस्थिति में शिकायतकर्ता से 30,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए हरकीरत सिंह बेदी को साथी सहित रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी हरकीरत बेदी के खुलासे पर वीबी ने आरोपी के साथ मिलीभगत कर फाइल को मंजूरी दिलाने के आरोप में पटवारी राम सिंह और क्लर्क नरेश कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News