किसान आंदोलन के कारण प्रभावित हो रहीं रेलगाड़ियां, 14 ट्रेनें रद्द होने से यात्री परेशान

punjabkesari.in Friday, Dec 04, 2020 - 10:58 AM (IST)

फिरोजपुर (मल्होत्रा): सीनीयर डीसीएम चेतन तनेजा ने बताया कि रेल विभाग द्वारा कोरोना एमरजैंसी के बाद लोगों की सुविधा के लिए 16 जोड़ी स्पैशल रेलगड़ियां चलाने की घोषणा की थी लेकिन किसानों के आन्दोलन के कारण इस समय सिर्फ दो जोड़ी रेलगाड़ियां ही अमृतसर तक आ रही हैं जबकि अन्य सभी गाड़ियों को रास्ते से वापिस लौटाया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि जंडियाला में किसान संगठनों द्वारा रेलवे ट्रैक पर धरना जारी रखे जाने के कारण सारा रेल यातायात प्रभावित हो रहा है और जब तक किसान आन्दोलन खत्म नहीं करते तब तक रेल विभाग इस ट्रैक पर कोई भी ट्रेन नहीं चला सकता। उन्होंने कहा कि श्री हरिमंदिर साहिब अमृतसर के दर्शन हेतू देश भर से आने वाले श्रद्धालूओं को रेलगाड़ियां आंशिक या पूर्ण रूप से रद्द होने के कारण काफी मुश्किल हो रही है जिसके लिए रेल विभाग को खेद है। उन्होंने यात्रियों से अपील की कि वह अपनी यात्रा शुरू करने से पहले रेलवे पूछताछ नंबर 139 से यह सुनिश्चित कर लें कि उनकी गाड़ी रद्द तो नहीं है या फिर बीच रास्ते लौटाई तो नहीं जा रही, इसके बाद ही वह अपनी यात्रा शुरू करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News