17वें दिन भी पटरी पर नहीं लौटी ट्रेनें, यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें

punjabkesari.in Sunday, Oct 11, 2020 - 09:38 AM (IST)

जैतो (पराशर) : किसानों के आंदोलन के चलते आज 17वें दिन भी ट्रेनें पटरी पर नहीं लौटी, जिससे यात्रियों की मुश्किलें बढऩे लगी हैं। रेल मंत्रालय ने आज कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द, कुछ को पूर्ण से रद्द रखा और कुछ का मार्ग परिवर्तन किया। उत्तर रेलवे ने आज 02425-02426 नई दिल्ली-जम्मूतवी-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रैस व 20925-20926 कालका-अंबाला-कालका एक्सप्रैस को रद्द रखा, जबकि फिरोजपुर मंडल की ट्रेनों में मुंबई सैंट्रल-अमृतसर-मुंबई, बांद्रा-अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस, जयनगर- अमृतसर-जयनगर एक्सप्रैस, धनबाद-फिरोजपुर-धनबाद स्पैशल एक्सप्रैस, न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रैस, डिब्रूगढ़-अमृतसर-डिब्रूगढ़ एक्सप्रैस आदि ट्रेनों ने अंबाला में यात्रा समाप्त की और अंबाला व अमृतसर के बीच इनकी नो एंट्री रही। नांदेड़ सचखंड एक्सप्रैस-अमृतसर-नांदेड़ दिल्ली से लौटी व नई दिल्ली-अमृतसर के बीच आंशिक रूप से रद्द रही। इसी तरह ऊना हिमाचल-नई दिल्ली जन शताब्दी अंबाला-ऊना हिमाचल आंशिक रूप से रद्द रहीं। उधर, डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रैस को रोहतक-भिवानी-हिसार-हनुमानगढ़ से डायवर्ट कर चलाया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News