ट्रांसपोर्ट विभाग की लापरवाही, ड्राइविंग लाइसैंस बनने से पहले ही हुआ एक्सपायर
punjabkesari.in Thursday, Sep 22, 2022 - 11:45 PM (IST)

लुधियाना (राम): ट्रांसपोर्ट विभाग द्वारा लोगों को सुविधा देने की बजाय दुविधा में डाला जा रहा है। ऐसा ही मामला एक आवेदक द्वारा बनवाए गए ड्राइविंग लाइसैंस में देखने को मिला। जिसमें लाइसैंस बनाने वाली कंपनी ने 29 जुलाई, 2022 को एक लाइसैंस जारी किया गया लेकिन उसकी एक्सपायर तारीख 10 जून, 2022 को ही कर दिया गया, जिससे विभाग की लापरवाही का नतीजा आवेदक को भुगतना पड़ रहा है।
अगर विभाग के कर्मचारी और अधिकारी इसी तरह लापरवाही करते रहेंगे तो ट्रांसपोर्ट विभाग की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगने शुरू हो जाएंगे। जब आवेदक ने अपना लाइसैंस देखा तो वह एकदम हैरान हो गया कि बनने से पहले ही उसका ड्राइविंग लाइसैंस एक्सपायर भी हो चुका है। विभाग के कर्मियों की लापरवाही का नतीजा आवेदक को भुगतना पड़ रहा है और उसे फिर दोबारा से विभाग के चक्कर काटने पड़ेंगे और लाइसैंस की प्रक्रिया को फिर से शुरू करना पड़ेगा।