दर्दनाक : सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत, परिवार में छाया मातम
punjabkesari.in Monday, Nov 07, 2022 - 04:56 PM (IST)

टांडा उड़मुड़ : बीती शाम टांडा-श्री हरगोबिन्दपुर रोड पर हुए सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की मौत हो गई है। जिसके बाद आज टांडा पुलिस ने हादसे के लिए जिम्मेदार चालक रमन कुमार पुत्र भजन लाल वासी पड़्याला (दीनानगर) गुरदासपुर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
थाना मुखी टांडा एस.आई. मलकीयत सिंह ने बताया कि फुम्मन सिंह के लिए काम करने वाला बचन शर्मा बीती शाम ट्रक कंटेनर की चपेट में आकर गंभीर जखमी हो गया था जिसके बाद उसकी जालंधर के सिविल अस्पताल में मौत हो गई है। पुलिस ने फुम्मन सिंह के बयानों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।