राजपुरा की पहली पॉजिटिव महिला के बेटों का यात्रा इतिहास आया सामने, कर्फ्यू पास बना कर घूम रहे थे शहर

punjabkesari.in Friday, Apr 24, 2020 - 12:50 PM (IST)

पटियाला: पटियाला में कोरोना वायरस का एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। पुलिस को जांच में पता चला है कि राजपुरा की पहली पॉजिटिव पाई गई 60 साल की महिला के दोनों बेटे कर्फ्यू पास बनवा कर शहर के अलावा दूसरी जगह में भी आते जाते रहे। सूत्रों के अनुसार दोनों डेराबस्सी और जीरकपुर आते जाते रहते थे। सिविल सर्जन डॉ. हरीश मल्होत्रा ने बताया कि दोनों सट्टेबाजी का काम करते थे और हुक्का बार वगैरह भी चलाते थे। जिसके बाद ये दोनों पॉजिटिव पाए गए, जिससे साफ हो गया कि दोनों भाइयों की वजह से उनकी मां तक कोरोना पहुंचा है। डीएसपी एएस औलख ने बताया कि कोरोना की शुरुआत करने वाले दोनों भाइयों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। संक्रमित महिला के बेटों का यात्रा इतिहास सामने आने के साथ ये भी पता चला है कि एक बेटे को बुखार भी आया था, इसलिए लगता है कि युवक ही पहले कोरोना की चपेट में आया होगा उसके बाद संक्रमण फैला होगा। पटियाला में हाल ही में एक दिन में 18 केस आने से दहशत बढ़ गयी है इसी के साथ शहर में 4 कोरोना कैरियर को भी पकड़ा है जो कर्फ्यू का उल्लंघन कर अपना बिज़नेस चला रहे थे। अभी तक पटियाला में 49 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News