Punjab Budget Session: बड़े बादल की गिरफ्तारी पर बाजवा का पलटवार

punjabkesari.in Friday, Feb 22, 2019 - 12:24 PM (IST)

चंडीगढ़ः पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की तरफ से गत दिवस अपनी गिरफ़्तारी को लेकर दिए बयान पर कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिन्दर सिंह बाजवा ने पलटवार किया है। पंजाब विधानसभा के बजट सत्र की कार्रवाई के दौरान बाजवा ने कहा कि जब बादल की सरकार थी तो उस समय गोलीकांड की जांच क्यों नहीं पूरी की गई और दोषियों को सज़ा क्यों नहीं दी गई। 

PunjabKesari

बाजवा ने कहा कि अब लोगकसभा चुनाव नज़दीक आ रहे हैं, इसलिए प्रकाश सिंह बादल की तरफ से गिरफ़्तारी देने का सिर्फ़ राजनीतिक नाटक किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को प्रकाश सिंह बादल ने प्रैस कांफ्रैंस करके कहा था कि उनकी डी.जी.पी. दिनकर गुप्ता के साथ बात हुई है और उनको बता दिया जाए कि गिरफ़्तारी देने उन्होंने कहां और कब आना है।  
PunjabKesari
बादल ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह मुझे गिरफ्तार करना चाहते है। उन्होंने कहा कि कैप्टन ने पुलिस से मुझे गिरफ्तार करने को कहा है। उन्होंने कहा कि मेरे और मेरे परिवार ने हमेशा पंथ और देश की सेवा की है। मेरे कार्यकाल में मुझसे कोई गलती हुई है तो मैं माफी मांगता हूं। हालांकि बादल ने कहा कि बहबलकलां मामला कुदरती हुआ था। माफी मांगने के पूछे गए एक सवाल पर बादल ने कहा कि उन्होंने किसी के आगे घुटने नहीं टेके हैं लेकिन उनके परिवार को जबरन फंसाया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News