बीमारी से परेशान हो महिला ने नहर में लगाई छलांग, गोताखोरों ने बचाई जान

punjabkesari.in Tuesday, Aug 11, 2020 - 12:15 PM (IST)

पटियाला (बलजिन्दर): बीमारी से परेशान एक रजनी नाम की महिला ने भाखड़ा नहर में छलांग मार दी, जिस को गोताखोरों ने बचा लिया। भोले शंकर डायवरज़ क्लब के प्रधान शंकर भारद्वाज ने बताया कि महिला से पूछताछ करने के बाद में उसके परिवार और पुलिस को सूचित कर दिया गया।

मिली जानकारी मुताबिक उक्त महिला भाखड़ा नहर में पहुंची और देखते ही देखते नहर में छलांग मार दी, जिस पर सन्दीप कुमार की नजर पड़ गई और उस ने महिला को बचा लिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Related News