परेशान यात्रियों ने रेलवे प्रशासन से की मांग

punjabkesari.in Wednesday, Mar 23, 2022 - 12:16 PM (IST)

जालंधर (गुलशन): मार्च महीने में ही गर्मी ने अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है। पारा 33 डिग्री से पार हो चुका है। सर्दी के बाद अचानक आए मौसम के बदलाव से लोगों के पसीना आने लगा है। ऐसे मौसम में साफ और ठंडे पानी की डिमांड काफी बढ़ गई है परन्तु सिटी रेलवे स्टेशन पर काफी दिनों से पीने वाले पानी की काफी किल्लत चल रही है। स्टेशन पर लगी वाटर वैंडिंग मशीनें पिछले 2 वर्षों से बंद पड़ी हैं। सोमवार को प्लेटफार्म नंबर 1 पर लगे नल से पानी नहीं आ रहा था। ट्रेनों से उतर कर यात्री बोतलों में पानी भरने के लिए वाटर बूथ पर आते हैं परन्तु नल में से पानी नहीं आ रहा था जिस कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कुछ यात्रियों को मजबूरन बोतल बंद पानी खरीद कर अपनी प्यास बुझानी पड़ी। यात्रियों ने रेलवे प्रशासन से मांग की कि स्टेशन पर जल्द पीने वाले पानी का उचित प्रबंध किया जाए जिससे गर्मी के मौसम में लोगों को परेशान न होना पड़े।

यह भी पढ़ें : सरेबाजार नौजवान पर तेजधार हथियारों से वार, मंजर देख दहले लोग

वर्णनयोग है कि रेलवे हैडक्वाटर ने फिरोजपुर मंडल के सभी बड़े रेलवे स्टेशनों पर वाटर वैंडिंग मशीनों लाने का काम आई.आर.सी.टी.सी. को सौंपा था परन्तु उसने जिस ठेकेदार को इसका काम दिया, वह रेलवे के नियमों पर खरा नहीं उतर सका। ठेकेदार ने रेलवे को बिजली बिल और जगह का किराया जमा नहीं करवाया। लंबे समय तक बकाया राशि का भुगतान न होने के कारण रकम बढ़ती गई। मशीनों पर बैठे कर्मचारियों को भी तनख्वाह नहीं दी जा रही थी। आखिरकार वह काम बीच ही छोड़ कर भाग गया। सूत्रों मुताबिक आई.आर.सी.टी.सी. ने उक्त ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट कर दिया।

यह भी पढ़ें : जब खुला अस्पताल के बाथरूम का दरवाजा तो उड़े सबके होश, अंदर युवक...

जिक्रयोग्य है कि कोविड-19 का कहर शुरू होने के बाद से ही उक्त मशीनों बंद पड़ीं हैं। जालंधर के अलावा लुधियाना, अमृतसर, ब्यास, जम्मू-तवी जैसे कई स्टेशनों पर लगीं वाटर वैंडिंग मशीनें भी बंद पड़ीं हैं। अब गर्मी बढ़ने कारण लोग पीने वाले पानी को तरसने लगे हैं। इस बारे रेलवे आधिकारियों का कहना है कि आई.आर.सी.टी.सी. की तरफ से वाटर वैंडिंग मशीनों के लिए दोबारा ठेका अलॉट किया जा रहा है। अगले कुछ दिनों में मशीनों चालू हो जाने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें : 'आप' विधायक नरिन्दर कौर भराज ने शहीदों को किया प्रणाम

स्टेशन पर 'रेल नीर' की बजाय बिक रहा है अन्य कंपनियों का पानी
दूसरी तरफ रेलवे हैडक्वार्टर के आदेशों मुताबिक स्टेशनों पर सिर्फ रेल नीर पानी ही बेचा जा सकता है परन्तु वैंडर और ज्यादा लाभ कमाने के लिए नियमों को नजरअन्दाज कर दूसरी कंपनियों का पानी बेच रहे हैं। वैंडरों ने रेलवे आधिकारियों को दिखाने के लिए सामने रेल नीर की बोतलें रखी होती हैं। जब ग्राहक पानी की बोतल मांगता है, उसको नीचे रखी दूसरी कंपनी की बोतल दे दी जाती है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News