नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा, 2 की हालत गंभीर
punjabkesari.in Wednesday, Aug 14, 2024 - 03:18 PM (IST)
लुधियाना (शिवम): थाना लाडोवाल के अधीन आते हार्डीस वर्ल्ड के सामने नेशनल हाईवे पर एक्टिवा सवार 3 युवकों को अज्ञात ट्रक चालक ने टक्कर मार दी। इस कारण दो युवक गंभीर रूप में घायल हो गए।
जांच अधिकारी थानेदार जीवन सिंह ने बताया कि 3 युवक लाडोवाल से लुधियाना की तरफ एक्टिवा पर आ रहे थे। जब वह हार्डीस वर्ल्ड के सामने पहुंचे तो पीछे से आ रहे एक अज्ञात ट्रक चालक ने उन्हें टकर मार दी। इस हादसे में 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here