रेत का भरा ट्रक सड़क में धंस कर पलटा

punjabkesari.in Thursday, Feb 09, 2017 - 12:55 PM (IST)

पटियाला (बलजिन्द्र): शहर के रत्न नगर एक्सटैंशन इलाके में एक रेत से भरा हुआ ट्रक सड़क में धंसने के बाद पलट गया। यह सड़क कुछ समय पहले ही बनाई गई। रेत से भरा ट्रक बुरी तरह सड़क में धंसने से एक बड़ा गड्ढा पड़ गया। ट्रक के पलटने से कोई भी हादसा होने से बच गया। जब ट्रक पलटा तो उस समय पास से कोई और वाहन या व्यक्ति नहीं जा रहा था। इलाके के व्यक्ति मनोज कुमार, संदीप कुमार, सनी, लक्की, विकास, अमित, बद्री, पिंका, आसा, मनीषा आदि ने बताया कि यहां अक्सर स्कूल बसें आती-जाती रहती हैं। लिहाजा जब ट्रक पलटा तो कोई भी यहां से नहीं गुजर रहा था। इलाके के लोगों का कहना था कि जब ट्रक पलटा तो यहां से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था, जिसके कारण बड़ा हादसा होने से टल गया।

यहां वर्णनीय है कि पटियाला देहाती हलके के अधीन पड़ते वार्डों में सीवरेज डालने के बाद जो सड़कें बनाई गई थीं, वहां कई जगह पर ऐसे हादसे हो चुके हैं। वार्ड नं. 2 में आदर्श कालोनी और भादसों चुंगी के पास और वार्ड नं. 1 में मेन अबलोवाल रोड पर भी पहले ट्रक धंस चुके हैं। इलाके के लोगों का कहना है कि नगर निगम प्रशासन को चाहिए कि वह ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उचित कदम उठाए।

Related News

पंजाब में यात्रियों से भरी बस पलटी, मची चीख-पुकार

Punjab: नेशनल हाईवे पर पलटी सेबों से भरी गाड़ी, फिर लोगों ने जो किया सोचा न था

Punjab : गौ तस्करों पर पुलिस का Actoin, गऊओं से भरा ट्रक बरामद

बड़ी खबर: पंजाब में बच्चों से भरी School Bus पलटी, मौके पर मची चीख-पुकार

Punjab : बीच सड़क कार को लगी भीषण आग, पल भर में जल कर हुई राख

पंजाब में Highway पर दर्दनाक हादसा, पंजाब रोडवेड बस की ट्रक से जबरदस्त टक्कर

पंजाब में गउओं से भरा केंटर पकड़ा, चालक फरार

ASI के साथ भयानक सड़क हादसा, 2 अन्य घायल

पंजाब में बड़ा हादसा, ऑक्सीजन गैस से भरे सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट

नेशनल हाईवे पर सवारियों से भरी बस के साथ हादसा, कार के उड़े परखच्चे