जम्मू-कश्मीर के पीड़ित परिवारों के लिए भिजवाई 538वें ट्रक की राहत सामग्री

punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2019 - 08:52 AM (IST)

जालन्धर(जोगिन्द्र संधू): जम्मू-कश्मीर की तहसील आर.एस. पुरा से संबंधित दर्जनों गांव ऐसे हैं जिन्हें न सिर्फ आतंकवाद का सामना करना पड़ा है,बल्कि पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा की जाती गोलीबारी ने भी अनेकों घरों की दीवारें छलनी कर दी हैं। अनेकों परिवारों के नौजवान कमाऊ पुत्र इस  गोलीबारी ने खा लिए। बुढ़ापे का सहारा छिन जाने के बाद मां-बाप दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं।

आतंकवाद व गोलीबारी की दोहरी मार सहने वाले लोगों के लिए बेरोजगारी व महंगाई ने जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया है। अधिकतर लोग इन गांवों से पलायन करके रोजगार की तलाश में दूर के शहरों या अन्य राज्यों में चले गए हैं।  जो बेसहारा व रोजी-रोटी से मोहताज लोग पीछे रह गए हैं वे गिन-गिन कर दिन गुजार रहे हैं। ऐसे किस्मत के मारे लोगों का दुख-दर्द बांटने के लिए व उन्हें सेवा-सहायता पहुंचाने के लिए पंजाब केसरी पत्र समूह ने एक बड़ा प्रयत्न करते 20 वर्ष पूर्व एक विशेष राहत अभियान शुरू किया था जो अब तक लगातार जारी है।

गत दिवस इस अभियान के तहत 538वें ट्रक की राहत सामग्री आर.एस. पुरा सैक्टर से संबंधित सीमांत गांवों के प्रभावित परिवारों के लिए भिजवाई गई थी। इस बार की सामग्री का योगदान श्री रघुनाथ सेवा दल अग्र नगर लुधियाना द्वारा अपनी 25वीं सिल्वर जुबली के संदर्भ में दिया गया था। सामग्री भिजवाने के इस पवित्र कार्य में सेवा दल के प्रधान श्री दीपक जैन, चेयरमैन अश्विनी गोयल, चरणदास अग्रवाल, जनरल सचिव राजीव सिंगला व कैशियर राज गोयल ने विशेष भूमिका निभाई।

इसके अलावा संस्था के ओहदेदारों व सदस्य श्री शाम सुंदर गुप्ता, कृष्ण गोपाल बांसल, मुकेश सिंघानिया, सुरिन्द्र गर्ग, वरिन्द्र बांसल, सुखदर्शन गुप्ता, नरेश अग्रवाल, शिव नारायण गुप्ता, धनी राम, सुरिन्द्र कोछड़, सतीश गुप्ता, जीवन बांसल, जोगिन्द्र मित्तल, शिव कुमार, पुनीत सिंगला, वरिन्द्र सिंगला, सुशील गोयल, प्रदीप गुप्ता, प्रेम गोयल, सुरेश गुप्ता, बांसल, सुखजीवन राय, संजय गुप्ता,  सिकंदर बांसल, नितिन सिंगला, कृष्ण कांत, सतीश सिंगला, रजनीश गर्ग, रविकांत, अनिल जैन, मनोहर लाल वर्मा, नरेश जैन, सुशील मैणी, डा. प्रवीण गुप्ता, सुरेश जैन, प्रवीन सिंगला, अश्विनी गुप्ता, अजय सिंघानिया, राम सरूप, सुरेश सिंगला, आकाश गुप्ता व विजय जैन ने भी जरूरी योगदान दिया।पंजाब केसरी पत्र समूह के मुख्य संपादक श्री विजय कुमार चोपड़ा जी द्वारा लुधियाना से प्रभावित क्षेत्रों के लिए रवाना किए गए इस ट्रक की सामग्री में कड़ाके की ठंड को ध्यान में रखते हुए 300 रजाइयां शामिल की गई थीं।राहत टीम के प्रमुख योग गुरु श्री वरिन्द्र शर्मा के नेतृत्व में, सामग्री वितरण के लिए जाने वाले सदस्यों में रजिन्द्र शर्मा भोला जी, रामगढ़ के भाजपा नेता स. सर्बजीत सिंह जौहल, आर.एस. पुरा से पंजाब केसरी के प्रतिनिधि श्री मुकेश रैणा व साहिल कुमार भी शामिल थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News