Ludhiana : हैंड ग्रेनेड बरामदगी मामले में 2 फरार आरोपी भी गिरफ्तार, लिया रिमांड पर

punjabkesari.in Wednesday, Oct 29, 2025 - 11:00 PM (IST)

लुधियाना (अनिल, शिवम): थाना जोधेवाल की पुलिस द्वारा हैंड ग्रेनेड बरामदगी मामले में गिरफ्तार 2 आतंकियों के साथियों को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों कुलदीप सिंह पुत्र जसपाल सिंह, रमणीक सिंह पुत्र गुरबाज सिंह, परविंदर सिंह पुत्र बिरसा सिंह, शेखर सिंह पुत्र निंजा सिंह और अजय कुमार को पुलिस द्वारा अदालत में पेश करके 3 दिन का रिमांड हासिल किया गया है।

बताया जा रहा है कि फरीदकोट और मुक्तसर साहिब जेल में बंद कैदियों रमणीक सिंह और परविंदर सिंह को पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लुधियाना लेकर आई है जो लंबे समय से नशा तस्करी के मामले में जेल में बंद थे।

सूत्रों के अनुसार जैल में बंद रमणीक सिंह और परविंदर सिंह को किसी अन्य आतंकी द्वारा इस घटना को अंजाम देने के लिए कहा गया था ताकि लुधियाना शहर में किसी बड़ी घटना को अंजाम दिया जा सके। वहीं पुलिस द्वारा जो हैंड ग्रेनेड बरामद किया गया है, वह चाइना मेड का बताया जा रहा है जो पाकिस्तान के रास्ते से पंजाब के बॉर्डर के जरिए यहां पहुंचा है। बताया जा रहा है कि पुलिस के हाथ कई अहम सुराग लगे हैं जिसमें पुलिस को पाकिस्तान की खुफिया एजैंसी आई.एस.आई से संबंध रखने वाले कई आतंकियों की सूचना प्राप्त हुई है। सूत्रों के अनुसार वीरवार को लुधियाना के पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा गिरफ्तार किए गए पांचों आतंकियों के बारे में बड़ा खुलासा कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News