महिला समेत दो गिरफ्तार, नशीली गोलियां बरामद

punjabkesari.in Thursday, Jul 19, 2018 - 08:04 PM (IST)

मोगा (आजाद) : थाना कोटईसे खां के प्रभारी इंस्पैक्टर जे.जे. अटवाल ने बताया कि जब सहायक थानेदार मुखविन्द्र सिंह ने पुलिस पार्टी समेत इलाके में गश्त करते हुए गांव गहलीवाला के पास जा रहे थे, तो शक्क के आधार पर त्रिलोक सिंह निवासी गांव दौलेवाला को रोका तथा तलाशी लेने पर उससे 350 नश्ीली गोलियां बरामद कीं। 

इसी तरह सहायक थानेदार अमरजीत सिंह जब पुलिस पार्टी समेत इलाके में गश्त करते हुए नहर पुल गांव रंडियाला के पास जा रहे थे, तो महिला पुलिस कर्मचारी ने शक्क के आधार पर रानी कौर निवासी गांव दौलेवाला को रोककर तलाशी ली, तो उसके पास से 120 नशीली गोलियां बरामद कीं। दोनों कथित आरोपियों के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। थाना प्रभारी ने बताा कि पूछताछ के बाद दोनों को माननीय अदालत में पेश किया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Des raj

Related News