सड़क हादसे ने बुझाए दो घरों के चिराग, माता-पिता के इकलौतो बेटे सहित 2 की मौत
punjabkesari.in Thursday, Jul 13, 2023 - 06:00 PM (IST)

नूरपुरबेदी : नूरपुरबेदी-बुंगा साहिब मार्ग पर गांव मूसापुर के समीप गत शाम हुए 2 अलग-अलग सड़क हादसों में 2 युवकों की मौत हो गई, जबकि इस हादसे में 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से एक की हालत को गंभीर देखते हुए उसे इलाज के लिए पी.जी.आई. चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नूरपुरबेदी-बुंगा साहिब मार्ग पर पड़ते गांव मूसापुर के पास बुंगा साहिब की तरफ से आ रही कार के साथ नूरपुरबेदी की और से आ रहे मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। इस दौरान मोटरसाइकिल चालक जसकरन सिंह (22) पुत्र अवतार सिंह निवासी गांव चनौली जो कि अपने माता-पिता का इकलौता बेटा बताया जा रहा है कि मौत हो गई। वहीं उसका मोटरसाइकिल सवार साथी प्रभजोत सिंह पुत्र तरसेम लाल निवासी गांव चनौली गंभीर रूप से घायल हो गया।
उक्त हादसे से कुछ दूरी पर हुए एक अन्य हादसे के दौरान आल्टो कार और मोटरसाइकिल के बीच हुई जोरदार टक्कर में गांव मीरपुर के मोटरसाइकिल चालक हरदीप सिंह (35) पुत्र केवल राम की भी मौत हो गई जबकि मोटरसाइकिल पर सवार महिन्द्र सिंह पुत्र बलवीर चंद निवासी गांव बड़वा गंभीर रूप से घायल हो गया।
ए.एस.आई. मलकीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त हादसा शाम करीब 7 बजे के करीब हुआ। इस दौरान घायल युवक प्रभजोत सिंह को प्रारंभिक उपचार के बाद आज छुट्टी देकर घर भेज दिया गया है जबकि दूसरे हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए महिन्द्र सिंह की हालत को गंभीर देखते हुए उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल रूपनगर के बाद पी.जी.आई. चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि फरार हुए अज्ञात चालक और आल्टो कार के चालक मदन लाल पुत्र देवराज निवासी गांव बसी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वहीं पोस्टमार्टम के बाद के शवों को वारिसों के हवाले कर दिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here