हंसते-खेलते उजड़ गए दो परिवार, जवान बेटों की ऐसी दर्दनाक मौत देख कांप उठे लोग
punjabkesari.in Saturday, Jun 26, 2021 - 01:57 PM (IST)

फगवाड़ा (हरजोत): फगवाड़ा-होशियारपुर रोड पर देर रात हुए भयानक सड़क हादसे में 2 नौजवानों की मौत होने की ख़बर मिली है। मिली जानकारी के अनुसार ऐक्टिवा सवार 2 नौजवानों को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों नौजवानों की मौके पर मौत हो गई। इस हादसे की सूचना फगवाड़ा पुलिस को दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की।
जानकारी देते सिविल अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डाक्टर रवि कुमार ने बताया कि उनके पास रात 10.30 के करीब 2 नौजवानों को गंभीर हालात में लाया गया था। दोनों की पहचान साजन कुमार पुत्र कश्मीरी लाल और अभिषेक कुमार (20) पुत्र सुखदेव राज के तौर पर हुई है।
इनको स्थानीय लोगों की तरफ से सिविल अस्पताल में लाया गया लेकिन दोनों की इस हादसे में मौत हो गई। यह दोनों नौजवान मोहल्ला धरमकोट के रहने वाले थे। दोनों की मौत से पूरे गांव में मातम का माहौल है। उन्होंने बताया कि दोनों की मृतक देह को अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया गया है। फिलहाल पुलिस की तरफ से मामले की जांच जारी है।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here