पैसा कमाने के चक्कर में दो दोस्तों ने शुरू की नशा तस्करी, अफीम सहित गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Jul 04, 2023 - 10:32 PM (IST)

लुधियाना (गौतम) : ट्रेन के रास्ते नशा तस्कर करने वालों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के चलते थाना जीआरपी के सीआईए विंग की टीम ने मंगलवार को दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से 2 किलो अफीम बरामद की है। दोनों युवक एक ही गांव के रहने वाले हैं और बचपन के दोस्त हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नशा तस्करी करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है । आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है ।
जीआरपी के एस.पी बलराम राणा ने आरोपियों की पहचान बिहार के जिला गया के गांव बरहा के रहने वाले प्रमोद गुप्ता और उदय यादव के रूप में की है। उन्होंने बताया कि सीआईए के इंचार्ज इंस्पेक्टर पलविंदर सिंह अपनी टीम के साथ प्लेटफार्म नंबर 2 व 3 पर गश्त कर रहे थे कि दोनों युवकों ने पुलिस पार्टी को देख कर खिसकने की कोशिश की। शक होने पर जब आरोपियों के सामान की तलाशी ली गई तो आरोपी प्रमोद गुप्ता के सामान से 1 किलो 300 ग्राम व दूसरे आरोपी उदव यादव के सामान से 700 ग्राम अफीम बरामद की। शुरूआती पूछताछ के दौरान आरोपी प्रमोद गुप्ता ने बताया कि वह करियाने का काम करता है, जबकि दूसरा आरोपी खेतीबाड़ी का काम करता है। दोनों आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण अफीम तस्करी का काम करना शुरू कर दिया। उनका एक साथी पहले ही इसी धंधे में लगा हुआ था, जिसके कहने पर उन्होंने काम शुरू किया। उक्त अफीम की खेप उन्होंने नवांशहर के बस स्टैंड के बाहर किसी को देनी थी। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपियों से मिले मोबाइल को लेकर खंगाला जा रहा है और उसके संर्पकों को लेकर जांच की जा रही है। इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपी पहले कितनी बार अफीम की सप्लाई करने के लिए चक्कर लगा चुके हैं।