अवैध रेत के कारोबार को लेकर भिड़े दो गुट, जमकर चले हथियार, कई घायल
punjabkesari.in Saturday, Sep 09, 2023 - 09:04 PM (IST)

लुधियाना (अनिल) : थाना लाडोवाल के अधीन आते गांव कुत्बेवाल अराईयां में रात को अवैध रेत का कारोबार करने वाले दो पक्षों में आज भीषण रूप में लड़ाई-झगड़ा होने का मामला सामने आया है। गांव कुत्बेवाल अराईयां के एक पक्ष ने पहले सुबह करीब 10 बजे थाना सलेम टाबरी के इलाके ग्रीनलैंड स्कूल के समीप उसी गांव के रहने वाले एक युवक को घेर उसके साथ मारपीट की गई। जिसकी वहां खड़े एक राहगीर ने मोबाइल पर वीडियो बना ली। जिसके बाद मारपीट करने वाले युवक वहां से भाग गए और फिर वापिस अपने गांव आकर दूसरे पक्ष के लोगों के साथ तेजधार हथियारों से एक-दूसरे पर हमला कर दिया गया। जिसमें हुसन लाल नामक व्यक्ति का नाम काट दिया गया। जो इस समय सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। जब उक्त लड़ाई झगड़े में कई अन्य लोग भी घायल हुए है गांव के ही कुछ लोगों ने बताया कि दोनों पक्ष रात को अवैध रेत की चोरी करने का काम करते है। पिछले कई दिनों से दोनों पक्षों में पैसों का लोन देन का झगड़ा चल रहा था और दोनों पक्षों में रंजिश चली आ रही आज उसी रंजिश के चलते दोनों पक्षों में रंजिश चली आ रही थी आज उसी रंजिश के चलते दोनों पक्षों ने एक दुसरे पर हमला कर दिया गया। अब तक थाना सलेम टाबरी व लाडोवाल पुलिस मामले की जांच करने में लगी हुई है कि किस इलाके में मामला दर्ज किया जाए।