चाइना डोर की चपेट में आने से 2 घायल, 50 से अधिक लगे टांके

punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2020 - 09:58 AM (IST)

रूपनगर(विजय): रूपनगर क्षेत्र में पाबंदीशुदा चाइना डोर की चपेट में आने से जानलेवा हादसे लगातार जारी हैं। इस क्रम में होली फैमिली कॉन्वैंट स्कूल का 9 वर्षीय विद्यार्थी व एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति घायल हो गया। जानकारी के अनुसार 9 वर्षीय जसप्रीत सिंह होली फैमिली स्कूल से लौटते समय चाइना डोर की चपेट में आ गया। इसी तरह एक मोटरसाइकिल सवार चाइना डोर की बुरी तरह से चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे राहगीरों ने सिविल अस्पताल रूपनगर पहुंचाया जहां उसे पूरे मुंह व गर्दन पर 50 से अधिक टांके लगाए गए हैं। 

गंभीर रूप से घायल आई.आई.टी. रूपनगर में तैनात एवं पावर कॉलोनी निवासी सन्नी चौधरी (28 वर्ष) ने बताया कि वह आई.आई.टी. से ड्यूटी करने उपरांत घर की तरफ लौट रहे थे और नंगल चौक रूपनगर के समीप चाइना डोर की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सिविल अस्पताल के डा. गौरव गुप्ता ने बताया कि अस्पताल में लगातार चाइना डोर से घायल होने वाले मरीज पहुंच रहे हैं और इस जानलेवा डोर को लेकर सरकार को सख्ती से कार्रवाई अमल में लानी चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Related News