शिव सेना बाल ठाकरे के उपप्रधान के घर से मिले 2 पत्र, जिस पर लिखा खालिस्तान...
punjabkesari.in Saturday, Apr 30, 2022 - 10:28 AM (IST)

तरनतारन (रमन): शिव सेना बाल ठाकरे पंजाब के उपप्रधान अश्वनी कुमार कुक्कू को खालिस्तान जिंदाबाद और शिव सेना मुर्दाबाद लिखे हुए 2 पत्र मिले हैं। यह पत्र उनके घर और स्थानीय श्री ठाकुर द्वारा मदन मोहन मंदिर अंदर स्थित दफ्तर से आज सुबह प्राप्त हुए हैं। इस पत्र में पटियाला में बीते कल हुए तकरार का विवरण दिया गया है जिसकी सूचना जिले के एस.एस.पी रणजीत सिंह ढिल्लों को दे दी गई है। अश्वनी कुमार कुक्कू की तरफ से हमेशा ही आतंकवाद और खालिस्तान खिलाफ रोष मुजाहरे किए जाते रहे हैं जिसको लेकर उनको करीब 7 बार जान से मारने की धमकी भरे पत्र भी प्राप्त हो चुके हैं।
जिक्रयोग्य है कि अश्वनी कुमार कुक्कू की सुरक्षा के लिए जिला पुलिस की तरफ से तैनात किए गए सुरक्षा कर्मचारियों की संख्या घटाकर सिर्फ एक कर दी गई है। इस सम्बन्धित बातचीत करते हुए एस.एस.पी. रणजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि इस मामले की बारीकी के साथ जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि पुलिस की तरफ से सुरक्षा सम्बन्धित पूरे प्रबंध किए गए हैं जहां चिड़ी भी पर नहीं मार सकती।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here