लापता चल रही 2 नाबालिग लड़कियां इस जगह से बरामद, परिवार ने ली राहत की सांस
punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 12:36 AM (IST)

मंडी गोबिंदगढ़ (मग्गो): थाना प्रभारी इंस्पैक्टर संदीप सिंह की टीम ने 2 नाबालिग लड़कियों को सब इंस्पैक्टर पुष्पा देवी की अध्यक्षता में सहायक थानेदार बलजिन्द्र सिंह, अवनीत सिंह, लवदीप सिंह की टीम ने चंडीगढ़ के रेलवे स्टेशन से बरामद करके वारिसों के हवाले कर दिया। इस मौके थाना प्रभारी इंस्पैक्टर संदीप सिंह ने बताया कि किसी भी अपराध को होने से पहले ही रोक कर पुलिस ने अपनी ड्यूटी पूरी तनदेही से निभाई है। इसके लिए सब इंस्पेक्टर पुष्पा देवी समेत उनकी पुरी टीम बधाई की हकदार है।
थाना प्रभारी इंस्पैक्टर संदीप सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि स्थानीय लोहा नगरी से दो नाबालिग लड़किया जिनमें से एक की आयु 14 साल तथा दुसरी की आयु 17 साल है, संदिग्ध हालात में गुम हो गई है। जिस पर उन्होने तुरन्त मुशतैदी से कार्य करते हुए सब इंस्पेक्टर पुष्पा देवी की अगुवाई में सहायक थानेदार बलजिन्द्र सिंह, अवनीत सिंह, लवदीप सिंह की टीम को इस कार्य में लगा दिया। जिस दौरान साईर सुविधा का प्रयोग करते हुए इन दोनो नाबालिग लड़कियों को मात्र 4 घंटे में ही चंडीगढ़ के रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया गया।