Jalandhar- Ludhiana highway पर दो वाहन टकराए, जबरदस्त धमाका, एक की मौत

punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 12:10 AM (IST)

जालंधर : जालंधर-लुधियाना हाईवे से इस वक्त एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि हाईवे पर स्थित ईस्टवुड के पास देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें दो वाहनों के आमने-सामने टकराने के बाद दोनों में जोरदार धमाका हो गया। टक्कर इतनी भयानक थी कि कुछ ही सेकंड में वाहनों में आग लग गई और देखते ही देखते दोनों गाड़ियों में ब्लास्ट हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतनी तेजी से हुआ कि मौके पर मौजूद लोगों की सांसें थम गईं। आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के इलाकों में रहने वाले लोग भी घबराकर घरों से बाहर निकल आए। घटना के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और वाहनों की लंबी कतारें लगने से पूरा ट्रैफिक जाम हो गया। लोगों को हाईवे से निकलने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

सूत्रों के मुताबिक हादसे की शुरुआत एक गाड़ी के मामूली टक्कर से हुई थी। बताया जा रहा है कि इसी बीच पीछे से तेज गति से आ रही दो कारें नियंत्रण खो बैठीं और आपस में बुरी तरह भिड़ गईं। टक्कर की शक्ति इतनी अधिक थी कि दोनों वाहनों में धमाका हो गया और आग की लपटें दूर से दिखाई देने लगीं। बताया जा रहा है कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत होने की आशंका है, लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

पुलिस ने हाईवे के इस हिस्से को बंद कर दिया है और ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि हादसे की वजह का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News