एम्बुलेंस न मिलने पर रेहड़ी पर ले जा रहे थे अस्पताल, रास्ते में तोड़ा दम

punjabkesari.in Thursday, May 07, 2020 - 12:45 PM (IST)

पठानकोट:  पठानकोट में एक महिला की तबीयत बिगड़ने पर परिजन 108 पर फ़ोन करते रहे लेकिन एंबुलेंस डेढ़ घंटे तक नहीं आई। परिवार के लोगों ने महिला को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग पर फिर से सवाल खड़े हो गए है। परिवार के सदस्यों ने बताया कि उनकी मां पिछले कुछ दिनों से बीमार थी और आज उसकी हालत गंभीर हो गई ऐसे में उन्होंने 108 बार फोन किया लेकिन 15 मिनट तक इंतजार के बाद भी एम्बुलेंस नहीं आई। ऐसे में उन्होंने रेहड़ी से ले जाना ही उचित समझा। लेकिन रास्ते में ही माँ की मृत्यु हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Related News