नगर निगम की कार्रवाई, हटाए जनकपुरी रोड पर हुए रेहड़ी वालों के कब्जे

punjabkesari.in Saturday, Jun 15, 2024 - 11:11 AM (IST)

लुधियाना (हितेश): नगर निगम द्वारा जनकपुरी रोड पर हुए रेहड़ी वालों के कब्जे हटाए गए। यह कार्रवाई जोन बी की तहबाजारी ब्रांच के मुलाजिमों द्वारा पुलिस की मदद से की गई। इस दौरान सड़क के बीचो-बीच लगे रेहड़ी फडी वालों को यह कहकर हटा दिया गया कि उनकी वजह से ट्रैफिक जाम की समस्या आ रही है और वाहनों की आवाजाही में भी दिक्कत होती है। नगर निगम मुलाजिमों ने रेहड़ी वालों को पुलिस केस की कार्रवाई से बचने के लिए दोबारा कब्जे न करने की वार्निंग दी गई है और इस संबंध में रेगुलर चेकिंग की जाएगी।

PunjabKesari

बिजली चोरी के साथ अवैध वसूली की भी आ रही है शिकायत

यहां बताना उचित होगा कि जनकपुरी रोड पर हुए रेहड़ी वालों के कब्जे काफी पुराने हैं और नगर निगम द्वारा हटाने के कुछ देर बाद दोबारा हो जाते हैं। अब इन रेहड़ी वालों को लाइट का कनेक्शन देने के लिए बिजली चोरी के साथ अवैध वसूली होने की भी शिकायत आ रही है। इसे नगर निगम की इस कार्रवाई का नतीजा माना जा रहा है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News