अज्ञात व्यक्तियों ने किया भाजपा नेता की गाड़ी पर हमला, CCTV में हुए कैद

punjabkesari.in Thursday, May 26, 2022 - 05:28 PM (IST)

भवानीगढ़ (कांसल): स्थानिक शहर और इलाके में बेखौफ घूम रहे लुटेरे और चोर गिरोह की दहशत कारण आम लोग में भारी डर और सहम का माहौल पाया जा रहा है। देर रात एक सविफ्ट कार में सवार होकर आए अज्ञात की तरफ से स्थानिक शहर के बलियाल रोड पर भाजपा नेता और फूड निगम ऑफ इंडिया के डायरैक्टर जीवन गर्ग के घर के बाहर खड़ी उनकी गाड़ी का शीशा तोड़ कर भागने की जानकारी मिली है। 

इस घटना सम्बन्धित जानकारी देते फूड निगम ऑफ इंडिया के डायरैक्टर जीवन गर्ग ने बताया कि रात के करीब 11:30 बजे वह अपनी गाड़ी अपने घर के बाहर खड़ी करके 
घर अंदर चले गए थे परन्तु जब प्रातः काल साढ़े 5 बजे उठे तो उनको किसी करीबी ने सूचना दी कि घर के बाहर खड़ी उनकी गाड़ी का शीशा तोड़ा हुआ है। जब उन्होंने बाहर निकल कर देखा तो ड्राइवर साइड वाला शीशा तोड़ा हुआ था। इस के बाद उन्होंने दोषी की पहचान करने के लिए अपने घर के साथ लगती दुकान के सी.सी.टी.वी कैमरों की रिकार्डिंग देखी तो पता लगा कि रात के करीब डेढ़ बजे एक सविफ्ट कार में सवार होकर आए अज्ञात व्यक्तियों की तरफ से अपनी कार उनके घर के सामने खड़ी की जाती है और फिर उनमें से एक व्यक्ति लोहो की राड के साथ उनकी गाड़ी का शीशा तोड़ देता है और फिर फरार हो जाते हैं।

उन्होंने शक जाहिर करते कहा कि उनकी गाड़ी को चोरी करने की नीयत के साथ या फिर किसी की तरफ से उनके साथ रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है। जीवन गर्ग ने बताया कि दिल्ली में चले किसान आंदोलन दौरान उन पर कई बार हमला किया गया था और उनको धमकी भी दीं गई थीं। उन्होंने बताया कि इस घटना सम्बन्धित स्थानिक पुलिस साथ-साथ जिला पुलिस प्रमुख और राज्य के उच्च पुलिस आधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया है और मांग की है कि शहर के में बेखौफ घूम रहे चोर और लुटेरों को तुरंत काबू किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शहर के में लगातार हो रही चोरी और लूट की घटनाए सम्बन्धित पुलिस प्रशासन ने जल्द कोई सख़्त कदम न उठाए तो उनकी तरफ से मुख्यमंत्री भगवंत मान की रिहायश पर धरना शुरू किया जाएगा। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News