पंजाब के इस इलाके में घटा सड़क हादसा, मौके पर मची चीख-पुकार

punjabkesari.in Tuesday, May 21, 2024 - 12:46 PM (IST)

बरनाला: अज्ञात वाहन द्वारा मोटरसाइकिल को टक्कर मारने की खबर सामने आई है। जिससे मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई। थाना धनौला के पुलिस अधिकारी कुलदीप सिंह द्वारा ब्यान दर्ज किया गया है। अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।

जानकारी देते हुए थाना धनौला के पुलिस अधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि लक्खा सिंह निवासी हरिगढ़ ने पुलिस को बयान दर्ज कराया कि वह अपने बेटों के साथ लकड़ी का काम करता है। हाल ही में वह हंडिआइआ में लकड़ी का काम करके लौट रहे थे, जब मन्ना पिंडी धनौला के पास आए तो एक अज्ञात वाहन ने उनके बेटे सुखविंदर सिंह की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे वह गिर गया और उसके कानों से खून बहने लगा, उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल धनौला में भर्ती कराया गया , जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस द्वारा जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News