कोहरे के कारण मानव रहित रेलवे फाटक बन सकते हैं बड़े हादसे का कारण

punjabkesari.in Tuesday, Dec 06, 2022 - 04:20 PM (IST)

फिरोजपुर  (कुमार):  प्रातः फिरोजपुर में भारी कोहरा पड़ा जिस कारण आम लोगों को और विशेषकर स्कूलों में जाने वाले बच्चों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। कोहरे के कारण पैदल, ऑटो में और स्कूटर मोटरसाइकिलों पर जाने वाले स्कूली बच्चों को भारी भारी कठिनाइयों पेश आई और हादसों से बचते हुए यह बच्चे धीमी गति पर बड़ी मुश्किल के साथ स्कूलों में पहुंचे।

बेशक प्रात करीब 10 बजे के बाद मौसम ठीक होना शुरू हो गया मगर उससे पहले स्कूली बच्चों की जान को भी खतरा महसूस हो रहा था। सड़कों पर कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। दूसरी और इतने भारी पड़ रहे कोहरे को देखते हुए फिरोजपुर के एन.जी.ओ. वरण पाल चोपड़ा, जिम्मी मनचंदा और अलग-अलग धार्मिक व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी हरीराम खिंदडी ने जिला फिरोजपुर प्रशासन से मांग की है कि इतने ज्यादा पड़ रहे कोहरे को देखते हुए स्कूलों के लगने के समय में तुरंत तबदीली की जाए।

उन्होंने कहा कि शहर, कस्बों और गांवो के ऐसे बहुत से स्कूल है जहां पहुंचने के लिए छोटे-छोटे बच्चों, उनके ऑटोस व स्कूल बसों को रेलवे क्रॉसिंग पार करके जाना पड़ता है। आजकल कोहरे में मानव रहित रेलवे फाटकों पर रेलगाड़ियों के निकलते समय भी कोई बड़ा हादसा होने का डर बना रहता है। एन.जी.ओ. चोपड़ा मनचंदा और खिंदड़ी ने कहा कि हर साल मानव रहित रेलवे फाटकों पर स्कूल ऑटोस और बसों के बहुत बड़े हादसे होते हैं, जिसमें बहुत सी कीमती जानें चली जाती हैं।

एन.जी.ओस. ने कहा कि इससे पहले के फिरोजपुर जिले में कोहरे के कारण कोई बड़ा हादसा हो, डिप्टी कमिश्नर फिरोजपुर को तुरंत स्कूलों के समय में तबदीली करनी चाहिए उन्होंने मांग की के प्रातः स्कूल लगने का समय 9 से 10 बजे के बीच किया जाए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News