Update: बठिंडा मिलिट्री स्टेशन फायरिंग मामले में SHO ने दिया बड़ा बयान

punjabkesari.in Wednesday, Apr 12, 2023 - 02:50 PM (IST)

बठिंडा (विजय): बठिंडा में आर्मी कैंट में हुई घटना में एक बड़ी अपडेट सामने आई है जिसकी जानकारी बठिंडा कैंप के एस.एच.ओ. गुरदीप सिंह ने सांझी की है। उन्होंने कहा कि उन्हें फौज में राइफल गुम होने की शिकायत मिली थी। वह राइफल 2 दिन पहले गुम हुई थी। आज जो बुरा घटनाक्रम हुआ है उसे लेकर एफ.आई.आर.दर्ज की जाएगी। सूत्रों के अनुसार इस दौरान यह भी सामने आया कि आर्मी कैंट में आपसी तकरार हुई और जवान आपस में भिड़े थे जिसके चलते 4 जवानों की मौत हो गई। 5वें जवान ने अपने आपको कमरे में बंद करके जान बचाई। बता दें कि यह घटना सुबह 4.35 बजे की है। इस घटना के बाद बठिंडा कैंट को पूरी तरह सील कर दिया गया और कैंट पुलिस के साथ पंजाब पुलिस ने कैंट को जाने वाले हर रास्ते पर नाकाबंदी कर दी। फिलहाल इस संबंधी सैनिक अधिकारियों ने इसकी कोई पुष्टि नहीं की।

पुलिस सूत्रों के अनुसार यह भी जानकारी मिली है कि यह घटना आतंकवादी घटना नहीं है। यह पूरा घटनाक्रम मिलिट्री स्टेशन के अंदर हुआ, जिन जवानों की मौत हुई वे सभी आर्टिलरी यूनिट के थे। एस.एच.ओ. से पूछने पर जवाब दिया गया कि अभी तक किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है। पंजाब पुलिस के साथ संयुक्त जांच की जा रही है। इसमें शामिल संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए मीडिया से अनुरोध किया गया है वे अफवाहों से बचें और अटकलों से दूर रहें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News