सिद्धू मूसेवाला के अंतिम संस्कार को लेकर आई अपडेट, श्मशान घाट नहीं अब इस जगह होंगे पंचतत्व में विलीन

punjabkesari.in Tuesday, May 31, 2022 - 11:37 AM (IST)

मानसा (ब्यूरो): पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के संस्कार को लेकर अपडेट सामने आई है। बताया जा रहा है कि परिवार ने सिद्धूमूसे वाला का संस्कार श्मशान घाट में करने से इंकार कर दिया है। अब सिद्धू मूसेवाला का संस्कार उसके खेतों में किया जाएगा। बता दें कि श्मशान घाट में संस्कार की तैयारियां शुरू कर दी गई थी पर परिवार ने सिद्धू का संस्कार उसके खेतों में करने का फैसला किया है।

यह बात भी सामने आई है कि सिद्धू मूसेवाला की प्रतिमा भी बनाई जाएगी। सिद्धू मूसेवाला की मृतक देह अंतिम दर्शनों के लिए रखी गई है। सिद्धू के पिता ने उसे आखिरी समय अपने हाथों से तैयार किया।

29 मई को सिद्धू मूसेवाला का हमलावरों ने गोलियां मार कर कत्ल कर दिया था। सिद्धू ने भी बदले में फायर किए थे और बिना डरे हमलावरों का मुकाबला किया था पर हमलावरों के पास ऑटोमेटिक हथियार होने के चलते सिद्धू को अपनी जान गंवानी पड़ी। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News